Basic Computer Fundamental CCC

 SMPS का पूरा नाम क्या है?
(अ) सर्विस मेक्ट पॉवर शाप
(ब) स्विचड मोडपावर सप्लाई✔
(स) मैन पावर सप्लाई
(द) सेव पावर मैन सप्लाई?

2. बैंक में Cheque Read करने के लिए निम्न में से कोनसी विधि का प्रयोग होता है?
(अ) OCR
(ब) MCR
(स) MICR ✔
(द) OMR

3. निम्न में से कोनसा सबसे तेज और सबसे बड़ा और सबसे अधिक महंगा Computer है?
(अ) Super computer ✔
(ब) Personal computer
(स) Laptop
(द) Notebook

4. भारत में विकशित परम Computer का विकास किस संस्था द्वारा किया गया था?
(अ) C-ADC✔
(ब) IIT Mumbai
(स) IIT Delhi
(द) BARC

5. सर्वाधिक तेज गति वाला प्रिंटर है?
(अ) Jet Printer
(ब) Tharmal Printer
(स) Laser Printer✔
(द) Daisy Wheel Printer

6. माउस की क्रिया है?
(अ) सिंगल क्लिक
(ब) डबल क्लिक
(स) ड्रैग
(द) उपरोक्त सभी✔

7. किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कोनसी Key दूसरी Key के साथ में प्रयुक्त की जाती है?
(अ) Function Key
(ब) Space Bar
(स) Ctrl ✔
(द) Arrow Key

8. कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाईट होते है?
(अ) 10,00,00
(ब) 10,00,000
(स) 10,24,000
(द) 10,48,576✔

9. ग्राफ़िक इमेज को कंप्यूटर में किसकी सहायता से इनपुट करते है?
(अ) स्कैनर✔
(ब) फ्लोपी
(स) जॉयस्टिक
(द) माउस

10. कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किस कार्ड का प्रयोग किया जाता है?
(अ) VGA Card
(ब) Sound Card✔
(स) AGA Card
(द) Display Card

11. PC पर टाइपिंग करने समय दो सब्दों के बीच जगह छोड़ने के लिए......नामक Key दबानी पड़ती है?
(अ) Back Space
(ब) Shift
(स) Control
(द) Space Bar✔

12. Computer का बुद्धिमता स्तर (IQ) होता है-
(अ) 0✔
(ब) 50
(स) 100
(द) असिमित

13. प्रिंटर निम्नलिखित में से किससे संबधित है?
(अ) इनपुट
(ब) वर्ड प्रोसेसिंग
(स) प्रोसेसिंग
(द) आउटपुट ✔

14. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइल.......में भेजी जाती है?
(अ) रिसाइकिल बिन✔
(ब) मदर बोर्ड
(स) क्लिप बोर्ड
(द) फ्लोपी डिस्क

15. कंप्यूटर में Disk कहाँ रखी जाती है?
(अ) हार्ड ड्राइव
(ब) डिस्कड्राइव में ✔
(स) CPU में
(द) मॉडेम में

16. विंडोज विस्टा के बाद कोनसा ऑपरेटिंग सिस्टम आया है?
(अ) विंडोज-7 ✔
(ब) विंडोज-8
(स) विंडोज-XP
(द) MS DOS

17. निम्न में से कोन सा System Software है?
(अ) MS Word
(ब) Windows 7 ✔
(स) Excel
(द) Power Point                      
18. कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है?
(अ) सी.डी. को
(ब) सी.पी.यू को✔
(स) फ्लोपी डिस्क को
(द) मोनिटर को

19 स्टोर प्रोग्राम सिधांत किसने दिया ?
(अ ) वॉन न्यूमैन ✔
(ब ) पास्कल
(स ) लेडी एडा लवलेस
(द ) हेर्मण हौल्रिथ

20. Windows 7 इनमे से किस File Format को Support करता है?
(अ) NTFS✔
(ब) BSD
(स) EXT
(द) उपरोक्त सभी

21.निम्न में कोनसी कुंजी टोगल  की नहीं है?
(अ) कैप्स लॉक
(ब) नम लॉक
(स) स्क्रॉललॉक
(द) कण्ट्रोल✔

22. इनमे से किसको पोर्टेबल कंप्यूटर नहीं माना जाता ?
(अ) डेस्कटॉप✔
(ब) नोट बुक कंप्यूटर
(स) पर्सनलडिजिटल असिस्टेंट
(द) इनमे से कोई नहीं

23. मिनी कंप्यूटर को निम्न नाम से भी जाना जाता है !
(अ) मिड रेंज कंप्यूटरस✔
(ब) पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट
(स) लैपटॉप कंप्यूटर
(द) मेनफ़्रेम कंप्यूटर

24. ऐसे कोन से प्रोग्राम है जो फाइल का आकार छोटा कर देते है, ताकि वो डिस्क में कम स्थान ले !?
(अ) बैकअप
(ब) डिस्क क्लीनअप
(स) फाइल कम्प्रेशन✔
(द) इन्स्टाल प्रोग्राम

25. रेम में स्टोर किया हुआ देता-
(अ) परिवर्तन-रहित होता है
(ब) पॉवर के रहने तक ही रहता है✔
(स) पॉवर बंद करने के केवल कुछ मिनट तक ही रहता है
(द) स्थाई होता है, और पॉवर फ़ैल होने तक ही रहता है

26. सॉफ्टवेर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमे परिवर्तित करना है ?
(अ) वेबसाइट
(ब) इनफार्मेशन✔
(स) प्रोग्राम्स
(द) ऑब्जेक्ट्स

27.एफ.टी.पी का मतलब है!?*
(अ) फिल्ड ट्रान्सफर प्रोजेक्ट
(ब) फाइल ट्रान्सफर प्रोजेक्ट
(स) फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल✔
(द) इनमे से कोई नहीं

28. निम्न लिखित में से कोनसा उपकरण पॉइंट करने वाला उपकरण नहीं है !?
(अ) माउस
(ब) कीबोर्ड✔
(स) टच स्क्रीन
(द) जॉय स्टिक

29. ....................प्रोग्राम, आपके कंप्यूटर सिस्टम को वायरस या इत्तर हानिकारक प्रोग्रामो से बचाता है !?
(अ) बैकअप
(ब) ऐंटी-वायरस✔
(स) अन-इंस्टाल
(द) ये सभी

30. माइक्रो-प्रोसेसर में दो मोलिक घटक होते है !?
(अ) कंट्रोल यूनिट
(ब) एर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(स) अ व ब दोनों✔
(द) इनमे से कोई नहीं                      
30. माइक्रो-प्रोसेसर में दो मोलिक घटक होते है !?*
(अ) कंट्रोल यूनिट
(ब) एर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(स) अ व ब दोनों✔
(द) इनमे से कोई नहीं

31. सी. आई.एस.सी का मतलब क्या है !?
(अ) कंप्यूटर इंस्ट्रक्शन सेट कंप्यूटर
(ब) काम्प्लेक्स इंस्ट्रक्शन सेट कंप्यूटर✔
(स) काम्प्लेक्स इंडेक्स सेट कंप्यूटर
(द) इनमे से कोई नहीं

32. ...........एक लाइट सेंसिटिव कलम के जैसा उपकरण है!?
(अ) लाइट पेन✔
(ब) जॉय स्टिक
(स) टच स्क्रीन
(द) इनमे से कोई नहीं

33. ...............प्रोग्राम है जो वेब रिसोर्स के लिए प्रवेस-मार्ग प्रदान करते है !?
(अ) जावा
(ब) एच.टी.एम.एल
(स) डी.एच.टी.एम
(द) ब्राउज़र✔

34. 3.5 फ्लोपी डिस्क की क्षमता ............होती है ?
(अ) 1.44 एम बी✔
(ब) 1 एम बी
(स) 1.66 एम बी
(द) 1.55 एम बी

35. बी.पी.एस. का मतलब है !?
(अ) हर एक सेकंड के लिए बिट्स✔
(ब) हर एक भाग के लिए बिट्स
(स) हर एक सेकंड के लिए बेंड विड्थ
(द) इनमे से कोई नहीं

36. नेटवर्क के विभिन्न गांटो को जोड़ने वाले तारो एव उपकरणों की भोतिक संरचना को नेटवर्क का .............कहते है ?
(अ) टोपोलॉजी✔
(ब) बायोलॉजी
(स) टेक्नोलॉजी
(द) ये सभी

37. ..................को सिस्टम कैबिनेट या चेसिस भी कहा जाता है ?
(अ) सिस्टम यूनिट✔
(ब) मॉनिटर
(स) कीबोर्ड
(द) इनमे से कोई नहीं

38. रैंडम एस्सेस मेमोरी..........प्रकार की होती है ?
(अ) स्थाई
(ब) अस्थाई✔
(स) फ़्लैश
(द) स्मार्ट

39 कंप्यूटर में उपयोग में आने वाली आई.सी.चिप्स किससे बनी होती है?
(अ) सिलकोन ✔
(ब) तांबा
(स) स्टील
(द) प्लास्टिक

40. निम्नलिखित में से कोण से घटक को डाटा संग्रह करने में प्रयोग किया जाता है ?
(अ) सि.पी.यू
(ब) मेमोरी✔
(स) इनपुट उपकरण
======================================================================
1. बाइनरी सिस्टम एक नंबर सिस्टम है जिसका आधार है–
(A) 2 (B) 4 (C) 8 (D) 10
Ans : (A)
2. कंप्यूटर में क्या अवश्य होना चाहिए कि यह ‘बूट हो सके?
(A) कम्पाइलर (B) लोडर (C) ऑपरेटिंग सिस्टम (D) एसेम्बलर
Ans : (C)
3. यह एक्सेल में एक फक्शन कैटेगरी नहीं है–
(A) लॉजिकल (B) डाटा सीरीज (C) फाइनैंशियल (D) टेक्स्ट
Ans : (B)
4. एक्सेल में, यह एक प्रीरिकार्डिड फार्मूलों है जो जटिल गणनाओं के लिए शार्टकट प्रदान करना है।
(A) वैल्यू (B) डाटा सीरीज (C) फंक्शन (D) फील्ड
Ans : (C)
5. कंप्यूटर की निम्न मेमोरी की विशेषता है प्रति बिट स्टोर करने की कम लागत–
(A) प्राइमरी (B) सेकेंडरी (C) हार्ड डिस्क (D) ये सभी
Ans : (B)
6. निम्नलिखित में से कौन–सा एक वह प्रोग्राम है जो उच्च स्तर भाषा को मशीन में बदलता है?
(A) योजक (लिंकर) (B) समुच्चायक (असेंबलर) (C) निर्वचित्र (इंटरप्रेटर) (D) संकलक (कंपालर)
Ans : (D)
7. वर्ड में रिप्लेस आप्शन कहाँ पर उपलब्ध है।
(A) फाइल मेन्यू (B) व्यू मेन्यू (C) एडिट मेन्यू (D) फार्मेट मेन्यू
Ans : (C)
8. कम्प्यूटर हार्डवेयर में जो सिलिका का बना होता है, आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा को भंडार में रख सकता है। वह कहलाता है–
(A) डिस्क (B) चिप (C) मैग्नेटिक टेप (चुम्बकीय टेप) (D) फाइल
Ans : (B)
9. वर्ड में अपने पिछले एक्शन को रिवर्स करने के लिए–
(A) कट कमांड का प्रयोग करें (B) अन–डू कमांड का प्रयोग करें (C) डिलीट की प्रेस करें (D) री–डू कमांड का प्रयोग करें
Ans : (B)
10. सेकेंडरी स्टोरेज से डाटा के लिए रिक्वेस्ट मिलने के बाद वास्तविक डाटा ट्रांसफर के लिए लगने वाले समय को क्या कहते हैं।
(A) डिस्क ट्रांसफर टाइम (B) मूवमेंट टाइम (C) एक्सेस टाइम (D) डाटा इनपुट टाइम
Ans : (A)
11. निम्न में कौन–सा कम्प्यूटर पद नहीं है?
(A) एनालॉग (B) बाइनरी कोड (C) चिप (D) मोड
Ans : (A)
12. कंप्यूटर के लिए ग्राफिकल इमेज और पिक्चर निम्न में से कौन डाल सकता है?
(A) प्लॉटर (B) स्कैनर (C) माउस (D) प्रिंटर
Ans : (B)
=======================================================================



Comments

Popular posts from this blog

Most important GST related questions

Books and authors

Indian Polity भारतीय राज्यव्यवस्था